Thursday, January 18, 2018

हिमाचल में करवट लेने वाला है मौसम, तैयार हो जाएं होने वाली है बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। इससे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार बन गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। 

वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा। सभी क्षेत्रों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।




23 और 24 जनवरी को कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। वीरवार को शिमला में अधिकतम तापमान 17.5, ऊना में 26.2, नाहन में 18.8, सोलन में 21.6, कांगड़ा में 23.2, बिलासपुर में 21.0, हमीरपुर में 22.2, चंबा में 20.2, सुंदरनगर में 22.4, भुंतर में 20.8, कल्पा में 13.0 और डलहौजी में 10.6

डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर, प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम पारा - 6.1, कल्पा में -1.6, मनाली में - 0.4, भुंतर में 1.4, सुंदरनगर में 2.4, सोलन में 3.4, बिलासपुर में 3.5, शिमला में 5.7, धर्मशाला में 7.6 और नाहन में 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
internet kya hai visit click here
Disqus Comments